71 फीट ऊंचे शिखर पर  फहराई नवीन धर्म ध्वजा

71 फीट ऊंचे शिखर पर  फहराई नवीन धर्म ध्वजा

- महाशिवरात्रि पर श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर स्थापनकर्ता परिवार ने निभाई 372 वर्ष से चली आ रही परंपरा

 

खरगोन। भावसार मोहल्ला स्थित नगर के अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी के मंदिर पर महाशिवरात्रि श्रद्धा-भक्ति के साथ धूमधाम से मनाई गई। मंदिर में प्रातः पांच बजे से पूजा-अर्चना व अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया था। इस अवसर पर प्रतिवर्षानुसार मंदिर के शिखरों पर नवीन ध्वजारोहण किया गया। 

मंदिर स्थापनकर्ता मल्लीवाल परिवार के गुलाबचंद भावसार ने करीब 371 वर्ष से चली आ रही ध्वजारोहण की परंपरा का निर्वाह किया। धार्मिक अनुष्ठान के बीच शिवडोला समिति के सचिव नीरज भावसार, मल्लीवाल परिवार के सत्येंद्र भावसार, राकेश भावसार, राकेश मल्लीवाल ने मंदिर के 71 फीट ऊंचे मुख्य शिखर सहित दो शिखरों पर पहुंचकर नवीन ध्वजा फहराई। महाशिवरात्रि अनुष्ठान में भावसार क्षत्रीय समाज अध्यक्ष सुरेश भावसार, मंदिर समिति अध्यक्ष नीलेश भावसार, शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी, संरक्षक मनोहर भावसार, प्रवक्ता प्रकाश भावसार, सहमीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार, पुजारी बंटी महाराज, हरीश गोस्वामी, मल्लीवाल परिजन कैलाशचंद भावसार, ओम भावसार, प्रमोद भावसार, अशोक भावसार, प्रवीण भावसार, राकेश मल्लीवाल, आशीष भावसार, राकेश भावसार, प्रतीक भावसार, शैलेंद्र भावसार, चेतन भावसार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। मंदिर में दिनभर भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव के पूजन-अभिषेक का सिलसिला चलता रहा। रात्रि नौ बजे महाआरती का आयोजन रखा गया।

Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा